कोरोना वायरसः सेना ने लद्दाख में शुरू किया जागरूकता अभियान

लेह में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिलने के बाद सेना ने लद्दाख और कश्मीर घाटी में लोगों को इस बारे में जागरूक करना शुरू कर दिया है। इसके लिए लेह स्थित एसएनएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती नुब्रा निवासी 36 वर्षीय मरीज की सेहत पर नियमित नजर रखी जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि निमोनिया और एक्यूट रेसप्रेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम से पीड़ित होने के कारण उसके लक्षण कोरोना वायरस के लक्षणों से मिलते हैं। मरीज के सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

लेह में तैनात सेना की यूनिटों में कोरोना को लेकर एहतियातन अलर्ट किया गया है। सेना ने अपने स्तर पर इस बीमारी के बाबत आम लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। इसके लिए सेना लोगों के बीच जा रही है। चीन की सीमा से सटे लेह में स्थानीय लोगों के साथ बड़ी संख्या में सेना भी तैनात है।